BHUJ: The Pride of India यह फिल्म काफी मोटिवेशन से भरा हुआ हैं, इसीलिए हमने इस पोस्ट में आपके लिए कुछ गिने चुने Bhuj Movie Dialogue साँझा कर रहे हैं।
उम्मीद करते है की BHUJ Dialogues in hindi आपको जरूर पसंद आएंगे।
Post Contents
BHUJ Real Story
Bhuj Movie Real Story: इस फिल्म की कहानी साल 1971 में हुए भारत और पकिस्तान के बिच War से सम्बंधित हैं। इस फिल्म में दिखाया गया हैं की कैसे भुज (BHUJ) में भारतीय वायु सेना की हवाई पट्टी में बम गिरने से टूट जाने के बाद 300 महिलाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर उस हवाई पट्टी की मरम्मत की और पकिस्तान के खिलाफ भारत को जंग जितने में अपना अहम योगदान दिया।
BHUJ Movie Dialogues in Hindi
BHUJ Movie के डायलॉग ऐसे हैं कि ये आपकी रगो में खून को और तेजी से बहना शुरू हो जायेगा.
❝मराठा सिर्फ दो ही बात जनता हैं- मारना या मरना❞
❝या ख़ुदा तेरी अदालत में मेरी एक जमानत रखना
मै रहू या न रहू, मेरे हिंदुस्तान को सलामत रखना❞
❝हैं लिए हथियार दुश्मन ताख में बैठा उधर
और हम तैयार हैं सीना लिए अपना इधर❞
❝खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है❞
❝कबीरा, क्यों जंग का ऐलान है
आज खुदा भी परेशान है❞
❝ताजमहल प्यार की निशानी है
तो हिंदुस्तान तेरे बाप की कहानी है❞
❝इसी हिंदुस्तान के लिए हमें लड़ना है
और अगर जरूरत पड़ी तो बलिदान देना है❞
❝जिस दिन लड़ाई जीतूंगा, उसी दिन पगड़ी पहनूंगा❞ -पागी
❝मेरे मरने का मातम मत करना
मैंने खुद ही शहादत चुनी है
मैं जीता हूं मरने के लिए
मेरा नाम है सिपाही❞
BHUJ: The Pride of India Real Images
उस समय भुज हवाई पट्टी के इंचार्ज विजय कर्निक थे. फिल्म में यह रोल अजय देवगन ने प्ले किया है.
फिल्म में अहम किरदार रणछोड़दास स्वाभाई रावरी ‘पागी’ इंडियन स्पाई के बारे में भी दिखाया गया है. जहां रणछोड़दास के रोल में संजय दत नजर आ रहे हैं।
सुंदरबेन जेठा मधारपर्या ने महिलाओं को हवाई पट्टी की मरम्मत करने के लिए एकट्ठा किया और विजय कर्निक से मिलवाया. सुरेंदरबन के रोल में सोनाक्षी सिन्हा नजरआ रही हैं. 1971 की ये लड़ाई भारत ने इन्हीं 300 महिलाओं की वजह से जीती थी।
इससे सम्बंधित कुछ पोस्ट:
तो ये थे उन 300 महिलाओं और भुज हवाई पट्टीके इंचार्ज विजय कर्निक (Bhuj Real Story) और उसी भारत -पकिस्तान War पर बनी यह Bhuj Movie के कुछ सुपरहिट देशभक्ति डायलॉग (Superhit Patriotism Dialogue) थे.
हमें उम्मीद है की यह भुज फिल्म डॉयलोग (Bhuj Movie Dialogues in Hindi) आपको पसंद आया होगा।
GIPHY App Key not set. Please check settings